|
हमारे शुभचिंतक एवं मार्गदर्शक
   |
 |
महाविद्यालय
अपने 35 वर्ष के लंबे काल में सचिव के रुप में स्व0 राम
विलास राय, स्व0 केशवलाल राव, स्व0 ए0 एन0 पाठ्क, श्री
मुरारीलाल शर्मा, श्री धनेश्वर मंडल, डा0 मणिनाथ चौधरी, डा0
राजीव रंजन सिंह, श्री ज्योतिन्द्र चौधरी, डा0 भी0 एन0 मिश्रा,
डा0 शैलेश प्रसाद सिंह, डा0 उमा शंकर पंडित, श्री राम रेखा
सिंह- इन सभी के प्रति, उनके योगदान एवं सेवा के लिये
महाविद्यालय आभारी है। |
|
श्री धनेश्वर मंडल के प्रशासनिक स्तर पर सेवा, सहयोग
एवं मार्गदर्शन के लिये महाविद्यालय परिवार कृतज्ञ है,
महाविद्यालय को तिलकामांझी
भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर
से स्थायी
पास एवं प्रतिष्ठा स्तर तक संबद्धता
उनकी ही देन है। |
|
जन प्रतिनिधि के रुप में श्री रामरुप
हरिजन, श्री नरेश दास, श्री भूदेव चौधरी, श्री सुबोध
राय, श्री संजीव सिंह, एम0 एल0 सी0,
स्व0
वीरकेश्वर सिंह,
पूर्व एम0
एल0 सी0 एवं वर्तमान विधायक श्री मनीष कुमार का
सराहनीय योगदान रहा है। |
|
कोई भी महान
व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.-राल्फ
वाल्डो एमर्सन |
|